आगरा : आज यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन आगरा द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मो0 अली दुलारे के नेतृत्व में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई| जिसमें यूनियन द्वारा संकल्प लिया गया कि प्रबंध निगम को प्रगतिशील बनाने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी उसे एक अभियान चलाकर पूरा किया जाएगा| अभियान को क्लीन रोडवेज-ग्रीन रोडवेज का नाम दिया गया है| अभियान के तहत प्रत्येक माह की 10 तारीख को आगरा क्षेत्र के किसी एक बस स्टैंड में वृक्षारोपण सफाई व्यवस्था का कार्य यूनियन कार्यकर्ता करेंगे| यूनियन का उद्देश है कि इस तरह की पहल पूरे प्रदेश में की जाए जिसकी शुरुआत आज आगरा क्षेत्र से की गई|
अली दुलारे ने बताया कि हम अपनी इस योजना के बारे में परिवहन मंत्री एवं उच्च निगम प्रबंधक को भी लिखित रूप में अवगत कराएंगे| चूंकि आगरा शहर का पर्यटन कि द्रष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है| पर्यटक आगरा की एक अच्छी छवि अपने साथ ले कर जाएं और परिवहन निगम के प्रति जनता का विश्वास और भी मजबूत हो सके| इसके साथ ही यह भी संकल्प है की परिवहन निगम की आय बढ़ोतरी के लिए प्रदेश में हो रही डग्गामारी को भी प्रशासन के सहयोग से पूर्ण रुप से बंद कराया जाएगा|
आज अभियान का शुभारंभ करते हुए ईदगाह बस स्टैंड पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई का कार्य किया तो बस स्टैंड पर वृक्षारोपण किया| सभी परिवहन निगम कर्मचारियों मैं रोडवेज का को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए संकल्प लिया|
ये रहे मौजूद
सत्य प्रकाश शर्मा, ओपी भगौर, देशराज सिंह, शिवनाथ यादव, राजकुमार गौतम, प्रमोद श्रीवास्तव, नरेश कुमार, केशव प्रसाद, चांद मोहम्मद, खेमचंद, दिनेश चौधरी, अमर सिंह, पूरनचंद, लक्ष्मीकांत शर्मा, विजेंद्र सिंह, सुनील यादव, किशन स्वरूप शर्मा, रंजीत सिंह, देवेंद्र आदि