ताज खेमा में मनाया गया दास्तान-ए-अमीर खुसरो
उन्होंने कहा कि ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, सिकन्दरा, एत्माददौला, चीनी का रोजा, मेहताव बाग, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक है। इन्ही आकर्षणों के कारण हजारों की संख्या में प्रतिदिन बाहर से बहुत पर्यटक देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करने के लिए शहर की साफसफाई व पर्यटकों को पर्याप्त सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। आगरा शहर को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत और खूबसूरत बनाया जायेगा।
उप निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार द्वारा विधायक श्री जगन प्रसाद गर्ग व आयुक्त के0 राममोहन राव का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या दास्ताने अमीर खुसरो मे डा0 सईदा हमीद, जाकिया जहीर और रेनी सिंह द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक जगन प्रसाद गर्ग व आयुक्त के0राम मोहन राव द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरव दयाल, उप निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार सहित पर्यटन उद्योग से सम्बन्धित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।