Display bannar

सुर्खियां

नर्सिंग मे करियर बनाने वाली युवतियो के लिए खुशखबरी.... जाने

अदिति खन्ना
ब्रिटेन भारत और फिलीपीन से 5000 से अधिक नर्सों की करेगा भर्ती 

लंदन : ब्रिटेन की सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस (एचएचएस)ने देश में कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने के प्रयास के तहत भारत और फिलीपीन से 5000 से अधिक नर्सों की भर्ती करने की योजना बनायी है। एनएचएस करीब 35000 नर्सों की कमी से जूझ रही है और उस पर इन पदों को भरने का दबाव है। दरअसल ब्रेक्जिट मतदान के बाद यूरोपीय संघ से आने वाली नर्सों की संख्या काफी घट गयी है।

हेल्थ एजूकेशन इंग्लैंड के मुख्य कार्यकारी प्रोफेसर इयान क्यूमिंग ने कल हाउस ऑफ कॉमन्स की स्वास्थ्य संबंधी समिति में कहा था कि नयी ‘कमाओ, सीखा और लौटाओ’ योजना का पहले ही भारत के साथ परीक्षण हो चुका है और अब इसे फिलीपीन में भी शीघ्र ही शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हम नस्ल आधारित ‘कमाओ, सीखा और लौटाओ’ कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5500 नर्से लाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।