Display bannar

सुर्खियां

राष्ट्रपति कोविंद ने आगरा के इन बच्चों को क्यों बुलाया मिलने... जाने


आगरा : बच्चों को जिस पल का इंतजार था वो आ ही गया| बालदिवस के उपलक्ष में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के छः प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय में राष्ट्रपति कार्यालय से आये आमंत्रण के अनुरूप छः छात्रों का चयन किया जाना था। इसके लिए कुछ बिंदुओं के आधार पर छात्रों का चयन किया गया। ये बिंदु थे-छात्र की शैक्षणिक उपलब्धि, शिक्षण के अतिरिक्त अंतविद्यालयी में प्रतिभागिता सहगामी गतिविधियों, सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनके योगदान, विद्यालय से जुडे विविध कार्यों में उनके योगदान, छात्र का अनुशासन व सामान्य व्यवहार। 

इनके निर्देशन में मिले ये बच्चे
विद्यालय के छात्र प्राचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक एवं शिक्षक गौरव अरोरा के नेतृव्व में राष्ट्रपति भवन में मानद राष्ट्रपति से मिले। छात्र दल के सदस्य थे- हितांशु प्रसाद कक्षा नौ ब, अंशिमा अग्रवाल कक्षा नौ ब, देव अग्रवाल कक्षा नौ स, मेधा अग्रवाल कक्षा आठ, कौस्तुभ पचौरी कक्षा सात ब, और अग्रिमा सिंह कक्षा छः। पूरे भारत वर्ष से सौ विद्यालयों के छात्र प्रतिनिधि इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आंमत्रित किये गये थे। उत्तर प्रदेश के कुछ ही विद्यालय इसमें सम्मिलित थे जबकि आगरा जिले से प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल एकमात्र विद्यालय था, जिसे यह अवसर प्राप्त हुआ। गौरतलब है सन् 2008 में विद्यालय के विद्यार्थियों का एक बड़ा दल तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भी मिल चुका है।