Display bannar

सुर्खियां

प्रकाशपर्व पर इस बार आतिशबाज़ी मे होगी कमी... जाने क्यो

( फाइल फोटो )

आगरा : ऐतहासिक गुरुद्वारा गुरु का ताल पर 4 नवंबर को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में कथा और कीर्तन दरबार का आयोजन शाम 5 बजे रात्रि 10 बजे तक होगा| जिसमे उच्च कोटि के रागी जत्थे एवं प्रचारक भाग लेंगे, 9.30 बजे आतिशवाजी होगी । इस अवसर पर संपूर्ण गुरुद्वारा परिसर की रंग बिरंगी बिधुत साज-सज्जा की जायेगी| गुरुद्वारा गुरु के ताल के मिडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बन्टी ग्रोवर ने बताया कि इस बार पहली बार यथा संभव इस प्रकार की अत्तिशबाजी की जायेगी| जिससे प्रदूषण कम से कम फैले । आतिशवाजी में रॉक स्टार का इस्तेमाल किया जायेगा साथ ही साथ जमीनी आतिशवाजी नहीं होगी आकाशीय आतिशवाजी होगी । 

इस गुरुपुरव पर गुरुद्वारा गुरु का ताल सुबह से रात्रि तक 1 लाख से ऊपर श्रद्धालुओ की सम्भावना है । गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने इस अवसर पर समस्त आगरावासियो को गुरु के दरबार में हाज़री लगा कर खुशियां प्राप्त करने की अपील की है ।