Display bannar

सुर्खियां

स्मार्ट क्लास मे मम्मियों को सिखाया बच्चो की पसंद खाना बनाना


आगरा : आजकल बच्चे फास्ट फूड के अलावा कुछ खाना पसंद नहीं करते चाहे स्कूल का लंच बॉक्स हो या फिर कोई भी पार्टी लेकिन मां अगर चाहे तो पोषक तत्व को बच्चों की रुचि के अनुसार बच्चों को खुशी-खुशी खिलाया जा सकता है कुछ ऐसा ही विषय था वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की मासिक स्मार्ट क्लास का जिसमें दिव्यांश गोयल द्वारा कुछ ऐसी डिसेस बनाना सिखाई गई जो कि माँ तो बना ही सकती है बच्चे भी रोचक पूर्ण तरीके से बिना आग के पोषक तत्वों से भरपूर तैयार कर सकते हैं|

ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने क्लास के उद्देश्य पर बताया कि बच्चों को पोषक तत्व खाने के साथ साथ उन्हें बनाना भी आना चाहिए| जिससे जरुरत पड़ने पर बच्चे स्वयं अपना ब्रेकफास्ट तैयार कर सकें क्लास में विशेष रुप से वेज सैंडविच चॉकलेट सॉस ब्रेड दही बड़ा किटकेट आदि बनाना सिखाया गया| सचिव दीपिका अग्रवाल के अनुसार आगे भी क्लास बच्चों के लिए लगाई जाएंगी| जिससे बच्चे भी स्वयं तैयार कर सकें| इस अवसर पर कोषाध्यक्ष स्वीटी गोयल उपाध्यच सुनीता मित्तल, मेघा अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, नीतू आदि उपस्थित रही।