आगरा : बेजुबान जानवरो पर निर्दयी लोगो का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला आज थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव करकोली मे ग्रामीणों ने अपनी फसलों को बर्बाद होता देख दर्जनों गायों को घेराबंदी कर गांव की पुरानी बंद पानी की टंकी के परिसर में बंद कर दिया और सलाखों के गेट में ताला लगा दिया ताकि कोई गाए बाहर न जा सके और उनकी फसलें बचाएं बेजुबान जानवर इंसानों के कहर को 4 दिन से खेल रहे थे| चार दिन से भूखी प्यासी बैठी गायों को देख किसी ग्रामीण ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचित किया सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता थाना पुलिस के साथ मौके पर गांव पर पहुंचे जहां देखा के दर्जनों गांव भूखी प्यासी तड़प रही थी और दरवाजे पर ताला लगा हुआ था इसे देख बजरंग दल कार्यकर्ताओं का दिल दहल गया उन्होंने मौके पर ग्रामीणों से पूछताछ की और जानना चाहा कि आखिर हिंदू होकर आपने ऐसी क्रूरता क्यों दिखाई तो कोई ग्रामीण सामने नहीं आया और पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ ताले को छोड़कर सभी गांवों को तत्काल मुक्त कराया|
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ग्रामीण खिलाफ हंगामा किया और थाने पर पहुंचकर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिला सहयोजक बजरंग दल सतेन्द्र परिहार के नेत्रत्व मे गाय मुक्त कराई गयी|