Display bannar

सुर्खियां

गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व 25 को.. जाने क्या होगा इस बार खास



आगरा : खालसा पंथ की सृजना करने वाले सिक्खो के दसवे गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह का 351 वा प्रकाश पर्व संपूर्ण भारत वर्ष में 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा । इसी कड़ी में आगरा में केन्द्रीय स्तर पर सुबह 6 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक केन्द्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान एवं शाम को 7 बजे रात्रि 10 बजे तक गुरुद्वारा श्री कलगीधर सदर बाजार में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा । इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया ।

आज इस संबंध में एक प्रेसवार्ता में गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह एवं श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान कंवलदीप सिंह ने पत्रकारो को बताया की श्री गुरु गोविन्द सिंह का जन्म नोवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं माता गुजर कौर के यहाँ पटना साहिब में हुआ। इस बार इनका 351वां प्रकाश पुरब मनाया जा रहा है।

ये करेंगे संगत को निहाल
सतविंदर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, कविसर जत्था भज रणजीत सिंह, वीर मोहिन्दर पाल सुखमनी सेवा सभा आगरा, जसपाल सिंह अखण्ड कीर्तनी जत्था, ओंकार सिंह, पवन सिंह

इनका होगा सम्मान
नगर कीर्तन में सहयोग देने वाले जत्थो, गुरुद्वारों, अधिकारियों का सम्मान के अतिरिक्त नव निर्वाचित नगर प्रमुख का सम्मान किया जायेगा । सदर गुरूद्वारे के बन्टी ओबरॉय ने बताया की सदर गुरूद्वारे में शाम के दीवान की आरम्भता सोदर रहिरास साहिब के पाठ से होगी ।

ये रहे मौजूद
मीत प्रधान पाली सेठी, हैड ग्रन्थी कुलविंदर सिंह, परमात्मा सिंह, मीडिया समन्वयक बन्टी ग्रोवर, देवेन्द्र सिंह जोड़ा, वीरेंदर सिंह, बबलू अर्शी, कुलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, रक्षपाल सिंह