आगरा : आज जाटव समाज जाग्रति संस्थान द्वारा 11वां अखिल भारतीय युवक-युवती परिणय सम्मेलन होटल एस०आर० पैलेस बोदला पश्चिमपुरी रोड पर आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध व डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया| मुख्यातिथि के रूप मे आईएएस डॉ० चन्द्रपाल, पूर्व सचिव भारत सरकार आर०आर० बाग, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डॉ० जगजीवन राम गौतम, समाजसेवी अर्चना गौतम आदि शामिल रही| जाटव समाज जाग्रति संस्थान ने अपनी संयोग-11 पुस्तक का विमोचन भी किया| जिसमे विवाह योग्य 500 युवक-युवक्तियों के फोटो युक्त बायोडाटा को शामिल किया गया है| परिणय सम्मेलन के दौरान आगरा से अलावा अन्य जिलो से आए अभिववकों का आपस मे परिचय कराया गया| जिसमे लगभग 70 रिश्ते तय होने पर सहमति प्रस्तुत की गयी |
संस्था के अध्यक्ष महेश चन्द्र ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जाटव समाज के रिश्ते एक मंच पर तय किए जाते है और अब तक 410 रिश्ते पिछले 10 वर्ष मे सफलतापूर्वक किए गए है| परिणय सम्मेलन मे प्रमुख रूप से रमाकांत दोहरे, घनश्याम अहिरवार, राज कुमार छोकर, आरपी सिंह, मदन मोहन कौशल, महेंद्र प्रताप, डॉ० नरेंद्र पाल सिंह, गुरुदास, भवरपाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे|