Display bannar

सुर्खियां

VIDEO : युवाओ का अत्महत्या करना नपुंसकता : चिन्मयानंद बापू


आगरा : आज शास्त्रीपुरम स्थित दहतौरा की बचत मैदान पर चल रही भागवत कथा में चिन्मयानंद बापू के मुखारविंद से बह रही अमृतवर्षा का रसपान भक्तों ने किया| बापू ने कहा आज के युवाओं में धैर्य व सहनशक्ति नहीं है परीक्षा में फेल क्या हुए, फांसी पर लटक जाते हैं| आत्महत्या करना नपुंसकता व कायरता है | इससे आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती| उन्होंने युवाओं को समझाया कि चींटी बार-बार चढ़ती है फिर गिरती है, फिर चढ़ती है पर वह चढ़ना नहीं छोड़ती| ऐसे ही जीवन में कोशिश करते रहो, जीवन से हार मत मानो| यह मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता|


विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई द्वारा आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन गोकर्ण धुंधकारी, कपिल व ध्रुव चरित्र का मार्मिक वर्णन कर बापू ने भाव-विभोर कर दिया| उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था का मुरझाया हुआ फूल नहीं, परमात्मा को युवावस्था का खिला हुआ फूल चढ़ाओ| इस दौरान आओ नंद नंदना, आओ मनमोहना....  और मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...  भजनों पर भक्त आनंद सागर में गोते लगाने लगे| 


इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल 'पेंट', ट्रस्टी सुमन गोयल, अमरनाथ अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, केएम सिंघल,  हरिओम गोयल, विजय वर्मा, राजकुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पदमा अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, शिवशंकर राजपूत, उदल सिंह, ओम प्रकाश, सूबेदार चरण सिंह, मनीष अग्रवाल ने आरती उतारी| 

भागवत कथा में कल 
मीडिया प्रभारी कुमार ललित ने बताया चौथे दिन रविवार को भागवत कथा में कृष्ण जन्म की कथा होगी| कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा एवं वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा| कथा के समापन पर भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी|