Display bannar

सुर्खियां

Bigg Boss 11: हिना खान हुई फैन्स की बदतमीजी का शिकार, मॉल में हुई उनके साथ ये गंदी हरकत



नई दिल्ली : बिग बॉस-11 में कुछ नया करने की कोशिश इस बार उलटी पड़ती नजर आई और इसका खामियाजा हिना खान को उठाना पड़ा. हुआ यूं कि बिग बॉस सीजन 11 का सेमी फाइनल वीक चल रहा है. इस बार घरवालों के एविक्शन के लिए वोटिंग का प्रावधान नहीं है.

इस वीक ऑडियंस को जज बनकर लाइव वोटिंग करनी थी और चारों कंटेस्टेंट को एक मॉल में जाकर वोटिंग के लिए सभी से अपील करनी थी. लेकिन जैसे ही ये लोग मॉल में पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ में मौजूद फैन्स में से किसी ने हिना खान के साथ बेहूदगी की और उनके बाल खींच डाले.

इसको लेकर ट्विटर पर गुस्सा भी निकला और लोगों ने खेद भी जताया.