आगरा : आज अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में गांव बाद में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे से मेडिकल कैम्प का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष नागेंद्र फौजी व महानगर अध्यक्ष नीरज ठेनुआ ने किया। डॉ. जसवंत सिंह चाहर, डॉ. जगत पाल सिंह की चाहर हॉस्पिटल खेरिया मोड़ अर्जुन नगर टीम ने ग्रामवासियो को निःशुल्क चेकउप किया व फ्री में दवा वितरण किया। इस दौरान महताब सिंह, अरविन्द चाहर, चन्द्रपाल चाहर, एवरन सिंह, बलवीर चाहर, पंकज चौधरी, योगी चाहर, नरेश चाहर, धर्मेंद्र, रोहित सिनसिनवार, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्था चिराग युथ फाउंडेशन समिति द्वारा रविवार को समर्पण ब्लड बैंक, दिल्ली गेट पर रक्तदान शिविर का आयोजन और जागरूकता अभियान चलाया । शहर में रक्त के अभाव में किसी की जान न जाये और लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक करना संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा। इस शिविर में संस्था के सदस्यों द्वारा 25 यूनिट रक्त जमा किया गया। इस मौके पर मुख्य तौर पर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महामंत्री रोहित वडेरा, गौरव अग्रवाल, प्रवीण राणा, विवेक नंदवानी, एकता जैन, पंकज मित्तल, नरेंद्र कुमार, मयंक जादौन, विकास श्रीवास्तव, हनी आदि मौजूद रहे ।