Display bannar

सुर्खियां

इस विधायक ने की पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र अनिवार्य करने की मांग... जाने


File Photo

आगरा : पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने ताजनगरी मे बढ़ते प्रदूषण के हालात बदतर होने पर चिंतित हैं पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एक पत्र लिखा है उक्त पत्र में ताजनगरी टीटीजेड श्रेणी मे आने और सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के यहां के प्रदूषण पर नजर रहने का हवाला देते हुए आगरा में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है इसकी रोकथाम के लिए ताजनगरी में बाहर से आने वाले वाहनों कि प्रदूषण की जांच और शहर में आरटीओ के दस्ते द्वारा गाड़ियों की जांच के साथ पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच अनिवार्य करवाने की भी बात कही है| 

आपको बता दे, पिछले वर्ष 2017 में 52500 दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए इनमें जितने लोग मारे गए उनमें ज्यादातर  लोग या तो बिना हेलमेट के थे या उन्होंने हेलमेट ठीक तरह से नहीं बांधा था कई लोग हेलमेट ठीक तरह से नहीं पहनते हैं और वैसे पुलिस से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं| हेलमेट एक तरफ से नहीं बांधने तथा रफ्तार अत्यधिक तेज होने के कारण दोपहिया वाहन चालक बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं इसीलिए सभी पेट्रोल पंपों पर नो पेट्रोल नो हेलमेट लागू करना चाहिए और पेट्रोल पंपो पर प्रदूषण जांच अनिवार्य होनी चाहिए|