Display bannar

सुर्खियां

चिन्मयानंद बापू की कथा के पहले दिन 2100 महिलाओ ने निकली कलश यात्रा



आगरा: 2100 कलश सिर पर धारण कर महिलाएं जब भजन, संकीर्तन कर आमंत्रण यात्र में शामिल हुईं, तो मनोहारी दृश्य देखकर हर कोई भक्तिभाव से भर गया। मौका था दहतोरा में गुरुवार को विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा निकाली गई कलश और आमंत्रण यात्र का। इसके बाद बचत मैदान में चिन्मयानंद बापू ने भक्तों को भागवत कथा के महत्व बताया।

शास्त्रीपुरम स्थित जेपी गार्डन से कथास्थल तक निकाली गई 2100 कलशों की दो किमी लंबी मंगल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। इसमें भक्ति संगीत बिखेरते बैंड बाजे और भगवान गणोश की झांकी भी शामिल रही। बग्घी पर विराजमान संत चिन्मयानंद बापू आशीर्वाद देते चल रहे थे। उनका कई जगह स्वागत हुआ। मुख्य यजमान अमरनाथ बंसल थे। कथा 17 जनवरी तक दोपहर एक से शाम पांच बजे तक चलेगी। 

इस दौरान संस्थाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट, सुमन गोयल, भोलानाथ अग्रवाल, मनोज गुप्ता, केएम सिंघल, रवि बंसल, हरिओम गोयल, राकेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रामकुमार अग्रवाल, अरुण वर्मा, चेतन वर्मा, आशा खंडेलवाल, ममता पचौरी, ममता सिंघल, पद्मा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। अमृत भगवत कथा की सुरक्षा का दायित्व अग्रसेना को दिया गया है। कलश यात्रा में यह दायित्व अग्रसेना प्रमुख मनीष अग्रवाल, शुभम सिंघल, विनय अग्रवाल, हरीशंकर सिंघल, तनुज गर्ग, आशीष अग्रवाल, नितिन गर्ग आदि ने निभाया।