Display bannar

सुर्खियां

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 19: तीसरे हफ्ते भी कायम 'टाइगर' का जलवा, जानें अब तक का कलेक्शन



नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के तीसरे मंगलवार (19वें दिन) 2.50 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 314 करोड़ रु. पहुंच गया है. 

मालूम हो कि फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 206 करोड़, दूसरे हफ्ते 85 करोड़ कमाए थे. जबकि तीसरे हफ्ते (शुरुआती 5 दिन तक) 22.75 करोड़ रु. की शानदार कमाई कर डाली है. 'टाइगर जिंदा है' दुनियाभर में 500 करोड़ रु. से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली सलमान खान की तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' ने यह कारनामा दिखाया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' बॉलीवुड की 7वीं हाईएस्ट वर्ल्डवाइल्ड ग्रोसर फिल्म बनकर उभरी है.

बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है.