आगरा : ताजनगरी आगरा में शाहगंज से कोठी मीना बाजार में चल रहे मिडनाइट बाजार में कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी लोग खरीददारी के लिए यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर, मेले में चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है| इसी कड़ी में आज हड्डी एवं जोड़ रोग परीक्षण शिविर वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा लगाएगा|
आयोजन समिति के मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में लगे कंपनियों के अपने स्टॉल पर इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल सामान, गद्दे, मसाले, शुद्ध देसी घी इत्यादि पर कंपनी सीधे ग्राहकों को डिस्काउंट दे रही है| साहित्य में रुचि रखने वाले लोगों के लिए किताबों की स्टाल से भी खरीददारी खूब हो रही है| मेला संयोजक पीपी सिंह ने बताया मेले परिसर में चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा जीएसटी कार्यशाला कोषाध्यक्ष शरद पालीवाल के निर्देशन हो रही है और सीए पंकज मिश्रा के द्वारा पैन कार्ड का शिविर लगाया जा रहा है मेले में खरीदारी के साथ-साथ लोग अपने जरूरी काम भी यहां करा रहे हैं| आज मेले का पांचवा दिन है|