Display bannar

सुर्खियां

राजपूत हुए उग्र, नहीं होने देंगे पद्मावत रिलीज



आगरा : फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर देशभर में राजपूत संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। ताजनगरी में राजपूताना मंच और क्षत्रिय सभा ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका। विरोध कर रहे लोगों ने फिल्म के पोस्टर पर कालिख पोत जूते चप्पल बरसाए और तलवारों से संजय लीला भंसाली के पुतले की गर्दन पर कई वार किए। क्षत्रिय और राजपूताना मंच के लोगों ने कहा कि फिल्म पद्मावत को सुप्रिम कोर्ट ने भले ही रिलीज करने की मंजूरी दे दी हो, लेकिन हम अपने गौरवमयी इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। 


राजपूताना मंच के लोगों ने कहा कि पहले कई फिल्मों में ठाकुरों को ही क्यों विलन बताया जाता है, जबकि ठाकुरों ने तो देश के लिए कुर्बानियां तक दी हैं। अगर उत्तर प्रदेश में 25 जनवरी को फिल्म रिलीज की गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा, तो वहीं फिल्म को चलाने वाले सिनेमा घरों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा।