आगरा : विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को देखने वाले सेलनियों की इन दिनो काफी भीड़ देखने को मिल रही है हजारो की संख्या मे पर्यटक ताज के दीदार को आगरा पहुँच रहे है| घण्टो लाइन में लगने के बाद ताज न देख पाना और लाइन में लगे हुए तबियत खराब होने जैसी कई घटनाये सामने आई है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक विदेशी पर्यटक का ताजमहल पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विदेशी पर्यटक लाइव वीडियो होने की बात कह रहा है। पर्यटक का कहना है कि वो ताजमहल की लाइन मे 45 मिनट से खड़ा है यह बहुत परेशानी भरा है। डिहाइड्रेशन और मानसिक तनाव हो रहा है। गवर्मेंट को कुछ ऐसी व्यवस्था कर देनी चाहिए की पर्यटक अच्छा एक्सपीरियंस ले कर जाए।
अधीक्षण पुतत्त्व विदभुवन विक्रम सिंह का कहना है की इसी लिए यह व्यवस्था की जा रही है। ताजमहल पर प्रवेश आदि के लिए कई नए प्रयोग किये जा रहे हैं ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो। टूर आपरेटर और होटल टूरिज्म एसोसिएशन्स के अध्यक्ष रमेश बाधवा का कहना है कि पहले जब टिकट 105 की हुई थी तब यह कहा गया था कि विदेशी पर्यटकों को मुगलिया ड्रेस में कर्मचारी गेट पर रिसीव करेंगे और सम्मान के साथ अंदर ले जाएंगे पर आज 750 फिर 1000 टिकट हो गयी पर कुछ न हुआ ऐसे में टूरिस्ट का फ्रेसतिशन बिल्कुल सही है।हम खुद विदेशों में अपनी साख खराब कर रहे हैं।सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए।