नई दिल्ली : UP Police ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं., विभाग द्वारा निकाली गई कुल 41520 पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन भी भर्ती कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.
यहां से करें आवेदन- इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर निकली हैं भर्तियां- विभाग ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली हैं उनमें Resident Citizen Police के कुल 23,520 पद हैं जबकि Reserved Territorial Armed Constabulary Posts के पद पर कुल 18000 भर्तियां निकाली हैं.
इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा होना जरूरी है.
उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. नियमों के मुताबिक ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में पांच साल तक की छूट दी जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.