आशादीप, फेंटस्टिक तथा एसएस टूर एकादश पहुंचे तीसरे राउंड मे
मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है खेल का रोमांच |
आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे रविवार को दूसरे राउंड के 3 मैच खेले गए | पहला मैच मे होटल आशादीप एकादश ने सहारा परिवार एकादश को 8 विकेट से हराया | दूसरे मैच मे फेंटस्टिक एलेवीन ने आगरा रेंजर्स को 4 विकेट से हराया| तीसरे मैच मे एसएस टूर एकादश ने आदम क्रिकेट क्लब को 110 रनो से हराया|
पहला मुक़ाबला
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट मे दूसरे राउंड के पहले मैच मे सहारा परिवार एकादश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर दीपक के नीरज के नाबाद 10 रनो के मदद से 12 ओवर मे 50 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी होटल आशादीप एकादश ने 2 विकेट के नुकसान पर सक्षम के नाबाद 30 रनो की पारी से 12 ओवर मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 54 रन बना कर विजेता बनी | नितिन को कोच फिरोज खान ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया|
दूसरा मुक़ाबला
दूसरे मैच में आगरा रेंजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर सचिन टिचकुले के 38 रनो के योगदान से 19 ओवर मे 102 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे फेंटस्टिक एलेवीन ने 6 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर मे सुरेश के 52 रनो के योगदान से 106 रन ही बना कर अपने लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल रही और तीसरे राउंड के लिए जगह बनाई | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार सुरेश को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया|
तीसरा मुक़ाबला
तीसरे मैच में आदम क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर एसएस टूर एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| एसएस टूर एकादश ने 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर कर राजेंद्र नेगी के 43 रन, धनराज गिरि के 36 व कृष्णकांत के 30 रनो की योगदान से 177 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी आदम क्रिकेट अकेडमी ने सभी विकेट गवा कर श्रीभगवान के 12 व आरिफ 10 रनो की मदद से 14 ओवर मे महज 67 रन बना कर सीमित गयी और हार गयी | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार देवेंद्र को समाजसेवी गौरव बंसल ने दिया | सोमवार को पहला मैच बल्केश्वर राइडर बनाम कुंती देवी, दूसरा मैच कचहरी घाट बनाम आरोही संस्था तथा तीसरा मैच एफएस क्लब बनाम आगरा वोरियर के बीच खेला जाएगा| इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वेश भटनागर, फिरोज खान, नरेंद्र शर्मा, प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव, द्रवित शर्मा, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे|
कल के मैच
पहला मैच : बल्केश्वर राइडर बनाम कुंती देवी
दूसरा मैच : कचहरी घाट बनाम आरोही संस्था
तीसरा मैच : एफएस क्लब बनाम आगरा वोरियर