आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे शनिवर को पहले राउंड के अंतिम 2 मैच खेले गए| दूसरे राउंड की शुरुआत 22 फरवरी से निर्धारित स्थान पर ही होगी| पहला मैच मे केवीएन ट्रेडिंग कंपनी एकादश ने तलवारकर जिम एकादश को 1 विकेट से हराया | दूसरे मैच मे अंसल हाउसिंग एकादश ने नाहरगंज एकादश को 9 विकेट से हारा कर दूसरे दौर मे प्रवेश किया|
पहला मुक़ाबला
पहले चरण को समाप्त कर अपने दूसरे राउंड मे अपनी दावेदारी देने के लिए आज अंतिम 2 मैच जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए| जिसमे पहले मैच मे तलवारकर जिम एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया| तलवारकर जिम एकादश की टीम ने सभी विकेट खो कर नितिन के 27 रनो के सहयोग से 18 ओवर मे 110 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी केवीएन ट्रेडिंग कंपनी एकादश ने 9 विकेट के नुकसान पर मयंक के 21 रनो के सहयोग से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 18 ओवर मे 113 रन बना कर मैच जीत लिया | वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चन्द्र गर्ग ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार मयंक को दिया |
दूसरा मुक़ाबला
दूसरे मैच में नाहरगंज एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर टोनी के 23 रनो के योगदान से 14 ओवर मे 55 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी अंसल हाउसिंग एकादश ने एक विकेट के नुकसान पर 6 ओवर मे 57 रन बना कर मैच जीत लिया| मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार विवेक को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया | पहले राउंड के समापन पर प्रमुख रूप से गौरव बंसल, सर्वेश भटनागर, रीनेश मित्तल, फिरोज खान, नरेंद्र शर्मा, प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव, द्रवित शर्मा, प्रशांत रावत, विकास बंसल, शकुन बंसल, आनंद शर्मा, विमल कुमार शुभम सूरी आदि मौजूद रहे|