Display bannar

सुर्खियां

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० इन्दौलिया को राष्ट्रीय सेमिनार में किया सम्मानित



आगरा: दिल्ली के कास्टीट्यूशन क्लब में स्पोट्स कनेक्ट 2018 नाम से फिजियोथैरेपी के राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसमें पूरे देश में आये हुए 700 से ज्यादा फिजियोथैरेपिस्टस ने भाग लिया| सेमिनार के मुख्यातिथि राज्यसभा सदस्य दिलीप टर्की तथा जसपाल राणा रहे| आगरा के डॉ० जे.एस. इन्दौलिया को सेमिनार में विशेष योगदान सम्मान से सम्मानित किया गया| यह सम्मान उन्हे एशियन खेल, कॉमनवेल्थ खेल में राणा द्वारा दिया गया । 

सेमिनार मे ये बताया 
डॉ० जुगल इन्दौलिया ने यह भी बताया कि बिना फिजियोथैरेपी के एक बड़ा स्पोर्ट्स खिलाड़ी बनना नामुमकिन है । ग्राउन्ड पर चोट लगने पर फिजियोथैरिपिस्ट ही सबसे पहले चोट को देखता है तथा तुरन्त आराम पहुंचाकर खिलाड़ी को पुनः खेलने लायक बनता है । डॉ० जुगल इन्दौलिया ने खेल के दौरान रीड़ की हड्डी में होने वाली समस्याओं की जानकारी दी व उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया| सेमिनार का आयोजन डॉ० रूचि वाष्र्णेय, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ.यश प्रताप आदि ने किया|