Display bannar

सुर्खियां

एसएस टूर अपनी तूफानी पारी से बनी विजेता


आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रिमियर लीग के अंतर्गत खेले गए मैचो मे एसएस टूर ने मून स्टार क्रिकेट क्लब को 99 रनो के विशाल अंतर से पराजित किया वही दूसरे मैच मे चाहर क्रिकेट अकेडमी ने स्टेडियम कैम्प की टीम को 74 रन से पराजित कर अगले राउंड मे अपनी जगह बनाई | 

जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच मे मून स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर फील्डिंग को चुनते हुए एसएस टूर को बल्लेबाजी करने का अवसर दिया | एसएस टूर की टीम से राजेंद्र नेगी के 52 रन, धनराज गिरी 42 व देवेंद्र 31 रन की शानदार पारी के बल पर निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट खो कर पर 187  रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी मून स्टार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम विशाल के नाबाद 33 रन के योगदान के बावजूद एसएस टूर की घातक गेंदवाजी के समक्ष महज 16 ओवर मे सिर्फ 88  रन बना कर आउट हो गयी|  राजेंद्र नेगी को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार को एसटीएफ सीओ श्याम कान्त व सनराइज मसाले के एमडी आनंद शर्मा ने दिया | मैच की कमेंटरी नरेंद्र शर्मा, एम्पायरींग जॉय व स्कोरर द्रवित शर्मा ने की |

वही दूसरे मैच में चाहर क्रिकेट अकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम कैम्प को 74  रन से पराजित किया | 8 विकिट के नुकसान पर चाहर क्रिकेट अकेडमी ने 159 रन बनाए| उनकी ओर से दीपक व भावेश ने 87 व 23 रन बनाए| स्टेडियम कैम्प की ओर से संदीप व धर्मेंद्र ने 30 व 18 रन बनाए| पूरी टीम 17 ओवर मे 85 रन पर सिमट गयी| मैन ऑफ द मैच दीपक को पुरुष्कार मिशन मोदी के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल काका व केशव अग्रवाल ने प्रदान किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, फिरोज खान, कौशल किशोर सिंघल, प्रशांत आदि मौजूद रहे |