Display bannar

सुर्खियां

पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले गिरोहों के विरुद्ध लगेगी गैगस्टर एक्ट


आगरा : नगर आयुक्त ने ताज के ईस्ट व वेस्ट गेट पर अभी भी गाड़ियों के पार्क होने व बोर्ड तथा साइनेज रोड पर अभी भी लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने लपकों की समस्या व पर्यटको के साथ ठगी करने वाले गिरोहों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल ने सुझाव दिया कि गिरोह बनाकर पर्यटकों के साथ ठगी करने वालों के विरूद्ध गेंगस्टर एक्ट व अन्य धाराओं में भी कार्यवाही की जायेगी ।

अधिकारियों ने बैठक में शहर में स्थित छोटी-छोटी चाय की दुकानों, होटलों आदि में कोल/कोक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु उनके सामान आदि जब्त करने के भी निर्देश दिये गये, जिससे ऐसे दुकानदार कोल/कोक के स्थान पर एल0पी0जी0 का प्रयोग करने हेतु प्रेरित हो सकें। 

ये रहे मौजूद 
जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल, फिरोजाबाद नेहा शर्मा, उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण, नगर आयुक्त अरूण प्रकाश, नगर आयुक्त मथुरा जितेन्द्र कुमार, सचिव एडीए  हरी राम तथा सदस्य रमन सहित पुलिस विभाग व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे|