आगरा: मुरलीधर मनुहार संस्था द्वारा नव संवत्सर के उपलक्ष्य में 24 मार्च को शाम 7 बजे से जीआईसी मैदान पर विनोद अग्रवाल की भजन संध्या समेत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र आशादीप होटल में जारी किया गया। विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने मीडिया को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि 24 की शाम ठॉ. श्री बांके बिहारी जी के नाम रहेगी। संरक्षक दिनेश बंसल काबित ने कहा कि पहली बार राधा और श्रीकृष्ण की जुगलबंदी होगी।
सयोजक गौरव बंसल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल लगवाया जा रहा है। हजारों लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। संगठन मंत्री जेपी यादव और महासचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि यहां बड़े क्षेत्र में गोलाकार रंगोली सजायी जाएगी। इसमें बृज क्षेत्र की कलाओं का अंकन होगा। भजन संध्या में तकरीबन दस हजार लोग शामिल होंगे। नि:शुल्क प्रवेश पत्रों की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर पुष्पेंद्र त्रवेदी, रीतेश शुक्ला, रमाशंकर अग्रवाल, राजेश चतुर्वेदी, जगदीश आदि मौजूद रहे|