Display bannar

सुर्खियां

भगवान झूलेलाल का भव्य होगा 2 दिवसीय कार्यक्रम


आगरा : भगवान झूलेलाल की जयंती को मनाने के लिए जयपुर हाउस क्षेत्र में सिंधी समाज में उत्साह है। जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति दो दिवसीय आयोजन की तैयारियां कर रही है। गुरुवार को जयपुर हाउस आलोक नगर स्थित जय झूलेलाल ट्रस्ट भवन में समाजसेवियों ने महोत्सव का आमंत्रण पत्र जारी किया। 

कार्यक्रम के संरक्षक गागन दास रमानी ने कहा कि झूलेलाल जयंती का नजारा रामबारात जैसा होगा। अध्यक्ष जीवत राम करीरा ने बताया कि 19 मार्च को शाम छह बजे भगवान झूलेलाल ट्रस्ट भवन से शोभायात्र निकाली जाएगी। इसमें भगवान झूलेलाल, शिव पार्वती परिवार और महाकाल सहित 11 झांकियां व तीन बैंड शामिल होंगे। जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं। आतिशबाजी के साथ आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। महामंत्री शोभाराम पुरसनानी, कोषाध्यक्ष जयराम दास होतचंदानी ने बताया कि 20 मार्च को रात आठ बजे श्रीराम पार्क जयपुर हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुंबई की टीवी कलाकार सिंधी कोकिला लता भगत्यानी और दिल्ली-राजस्थान के कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। 

सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष नरेंद्र पुरसानी ने बताया कि दोनों दिन झूलेलाल भवन में जनकमहल जैसी सजावट की जाएगी। उड़ते हुए हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। समाजसेवी जितेंद्र त्रिलोकानी ने बताया कि 19 मार्च को प्रताप नगर चौराहे पर भंडारा होगा। विमोचन के दौरान मीडिया प्रभारी अजय करीरा, रवि गिडवानी, अशोक परियानी, रमेश बालानी, टीकम दास धनवानी, गुरुदासमल वाधवानी, सुरेश शीतलानी, विजय नोतनानी, प्रकाश धावानी, विक्रम वाधवानी, ठाकुर आतवानी, कन्हैया लाल चंदानी, प्रकाश मोरवानी आदि मौजूद रहे।