आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच एसएस टूर व जीडी गोयनिका चाहर अकादमी के मध्य खेला गया | सेमीफाइनल का शुभारम्भ मुख्यातिथि पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। फाइनल निर्णायक मैच 11 मार्च को छवि ज्वैलर्स एकादश बनाम जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी के बीच खेला जाएगा|
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर लगातार एक माह से भी अधिक समय से चल रहे टूर्नामेंट का शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर एसएस टूर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर 17.4 ओवर में शुभांशु पाण्डेय के 25 रन व अमित के 17 रनो की मदद से कुल 78 रन ही बना सकी | जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी जीडी गोयनिका चाहर अकादमी एकादश 5 विकेट के नुकसान पर रितिक 31 रन व राहुल तौमर 19 रनो के योगदान से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आसानी से 82 रन बना कर फाइनल मे प्रवेश किया| दीपक राजपूत को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार समाजसेवी बबीता चौहान ने दिया| मैच की कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा व स्कोरिंग द्रवित शर्मा ने की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से केशव अग्रवाल, नवल किशोर शर्मा, गौरव बंसल, अनूप अग्रवाल, अश्वनी वशिष्ठ, फिरोज खान, यदुवंश यादव, प्रदीप पाठक, जॉय वर्मा, विमल कुमार, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा, शिवा खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|