आगरा : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में होली का त्यौहार मनाया गया| जिसमे सभी टीचर्स ने उत्साह के साथ भाग लिया| होली का त्यौहार स्कूल में माँ सरस्वती के पूजन के साथ शुरू हुआ| जिसमे स्कूल के निर्देशक स्पर्श बंसल तथा प्रिंसिपल रंजीता रानी ने मिलकर भाग लिया| कार्यक्रम के शुरू होने के बाद में सबसे पहले स्कूल स्टाफ ने होली त्यौहार की एक दूसरे को बधाई दी| इस वर्ष की होली की थीम थी ‘सेव वाटर नो केमिकल्स’|
सभी को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या रंजीता रानी ने कहाँ, “होली का त्यौहार सभी के लिए रंगों का त्यौहार है और एक दूसरे से ख़ुशी बाटने का त्यौहार हैं| होली पानी से ना खेले और सभी होली के दौरान पानी को व्यर्थ होने से बचाए| सभी ने आपस में एक-दूसरे से गले मिलकर आपस में गुलाल लगाया और फिर एक साथ मिलकर होली के गानों पर खूब डांस किया|