नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को देश के सबसे लंबे छह लेन सिंगल पिलर पर बनी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया।सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंजाम किए। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला एलिवेटेड रोड पर पहुंचा। इस दौरान उऩ्होंने राजनगर से वसुंधरा तक एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इसके बाद एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के लिए राज नगर एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे। उद्घाटन होने के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुटकी ली है. अखिलेश ने लिखा है 'राम राम जपना पराया काम अपना'
गाजियाबाद में बने देश के इस सबसे लंबे एलिवेटेड रोड पर आज से ही दुपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ने लगेंगे। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनी ये एलिवेटेड रोड करीब 10.30 किमी लंबी है, लोगों को इस रोड के खुलने का बेसब्री से इंतजार था. कहा जा रहा है कि इस एलिवेटेड रोड के खुलने से चंद मिनटों में ही यूपी गेट से राजनगर पहुंचा जा सकेगा।
इस एलिवेटेड रोड के खुलने से दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा, इतना ही नहीं दिल्ली से मेरठ पहुंचने में वक्त भी कम लगेगा। गौरतलब है कि 10.30 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का निर्माण नवंबर 2014 में शुरू हुआ था। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 1147.60 करोड़ की लागत से निर्माण कराया है। प्राधिकरण का दावा है कि सिंगल पिलर पर बनी छह लेन की यह एलिवेटेड रोड देश में सबसे लंबा है।