जयपुर : राजस्थान रायल्स ने घरेलू क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिये अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। रायल्स ने कहा कि मजूमदार अपने साथ अपार अनुभव लेकर आयेंगे जिसकी युवा खिलाड़ियों की जरूरत है और इससे इन क्रिकेटरों को अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारने में मदद मिलेगी। मजूमदार ने 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.13 के औसत से 11,167 रन बनाये हैं जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने मुंबई की कप्तानी में रणजी ट्राफी खिताब दिलाया था। वह रणजी ट्राफी में सर्वकालिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में 9,202 रन बनाकर साथी वसीम जाफर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई क्रिकेट में खेलने के बाद वह असम और आंध्र के लिये भी खेले लेकिन वह राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सके।
आईपीएल टीम की विज्ञप्ति के अनुसार वह क्रिकेट प्रमुख जुबिन भारूचा और गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 मार्च से यहां लगने वाले पहले शिविर में खिलाड़ियों के साथ होंगे। यह शिविर सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिये है। भारूचा ने कहा, ‘‘अमोल मजूमदार को टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर शामिल करना गर्व की बात है। उनका घरेलू सर्किट का रिकार्ड उनकी काबिलियत बयां करता है। युवा बल्लेबाजों को उनसे काफी कुछ सीखने और अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा। ’’ मजूमदार ने कहा कि वह राजस्थान रायल्स का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ काम करने को उत्सुक हैं।