Display bannar

सुर्खियां

एसएन में अब मरीजों को दवाई बाजार से नहीं खरीदनी पड़ेगी....... खबर

आगरा: एसएन में दवाओं की कमी नहीं रहेगी। मरीजों को अधिकांश दवाएं एसएन से ही मिल जाएंगी। इसके लिए 250 तरह की दवाएं खरीदी जा रही हैं। ये दवाएं मार्च के अंत तक आ जाएंगी। एसएन में कफ सीरप से लेकर एंटीबायोटिक मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ रही है। महंगी दवाएं खरीदने से मरीज बीच में ही इलाज छोड़ रहे हैं। वहीं, दवाएं न मिलने पर आए दिन विवाद हो रहा है। ऐसे में दवाओं के लिए दो करोड़ का अतिरिक्त बजट जारी किया गया है। 

प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि 250 तरह की दवाएं खरीदी जा रही हैं। इसके बाद अधिकांश दवाएं मरीजों को एसएन से ही मिल सकेंगी। इसमें दर्द निवारण दवाओं से लेकर महंगी एंटीबायोटिक शामिल हैं। ओपीडी, इमरजेंसी और वार्ड में दवाओं की सूची चस्पा की जाएगी। एक सूची डॉक्टरों को भी दी जाएगी, जिससे वे मरीजों को बाजार की दवाएं ना लिखे।

एसएन की ओपीडी में 3000 से 3500 मरीज आते हैं। वहीं, वार्ड में 600 से 650 मरीज भर्ती रहते हैं। इन मरीजों की दवाओं के लिए चार करोड़ का बजट आता है। दवाओं का बजट बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में दवाओं के लिए 10 करोड़ का बजट आवंटित होगा।