Display bannar

आप पार्टी ने मौजूदा सरकार के खिलाफ जाहिर किया रोष... जाने क्या थी वजह


आगरा : आज आम आदमी पार्टी आगरा महिला मोर्चे के नेतृत्व में देश में महिला और बच्चीयों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर विरोध किया| आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओ का कहना था कि वो सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है जो सरकार केवल नारे दे रही है पर सुरक्षा देने की बात पर अपने विधायक को बचाने का प्रयास होता है । जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद का मुकदमा वापसी की कार्यवाही और ठोस कार्यवाही न करने के महिलाओं में असुरक्षा और भय बढ गया है ।

सरकार को जगाने व बच्चीयों के साथ हूई धटना के लिए मोन श्रद्धांजलि अर्पित की| विरोध प्रदर्शन में प्रियंका शर्मा, विजेता शर्मा, रीटा गुप्ता, बबीता अग्रवाल, नमिता बाजपेयी, कीर्ति गुप्ता, अंजली मित्तल, खुशबू मोर्य, रितका, गोपाल शर्मा हिमांशु चौरसिया, जेके गुप्ता, तनु, रामसेवक धाकरे, सूलेमान मलिक आदि उपस्थित थे ।

Post Comment