आज भारत बंद का किया है आह्वान एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में आगरा समेत ब्रज में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन हिंसक हो गया है। शहर में जगह-जगह रोड जाम कर दी गई है। पुलिस ने हवाई फायरिंग की। भारत बंद, जय भीम के नारे लगाते हुए लोग दुकानों को बंद करवा रहे हैं। जो दुकानदार दुकान बंद करने से मना कर रहे हैं। वहां तोड़फोड़ की जा रही है। कई जगहों पर ट्रेन रोक दी गई है।
आगरा के ग्वालियर रोड पर अवागमन करीब एक घंटे से जाम लगा हुआ है। ट्रैफिक रुकी हुई है। इसके अलावा सेवला सराय से मुधनगर तक दुकानों को बंद कर दिया गया है। आगरा अलीगढ रोड पर लगा लंबा जाम। ईदगाह रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे ट्रैक पर उतर कर रोकी ट्रेन। एस सी एक्ट पर फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरे दलित।
काजीपाड़ा में भी हजारों लोग रेलवे लाइन पर उतरे ! आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों ने रोकी ट्रेन आरपीएफ और जीआरपी पहुंची मौके पर ! रावली पुल के पास रोकी गई ट्रेन बाहरी तादाद में पहुंचे लोग रावली पुल के ऊपर MG रोड पर भी लगाया जाम! आगरा हाथरस मार्ग पर भी लोगों ने लगाया जाम सभी जगह पहुंचा