Display bannar

सुर्खियां

हरीनाम संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह हुआ जोशीला स्वागत


आगरा : श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा आशाराम बापू के 82वे अवतरण दिवस पर हरीनाम संकीर्तन यात्रा दीवानी चौराहे से प्रारम्भ की गयी| बापू की संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ उत्तरी विधानसभा विधायक जगन प्रसाद गर्ग, एम०सी० अग्रवाल एंव दिनेश बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित व आरती उतार कर किया| शोभायात्रा मे ब्रज किशोर वशिष्ठ तथा हेमंत सिकरवार द्वारा बापू का हरीनाम कीर्तन करते हुए सुरसदन चौराहा, हरिपर्वत चौराहा, सेंट जोन्स चौराहा, राजा की मंडी चौराहा, नालबंद चौराहा होती हुई सुभाष पार्क पहुंची| बापू का श्री विग्रह बग्गी पर आसीन था एंव विभिन्न प्रकार की भव्य झांकिया शोभायमान थी| हरीनाम संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत, आरती व जलपान की व्यवस्था सामाजिक संस्था निकुंज सेवा भारती, मुरलीधर मनोहार, अग्रवाल महासभा एंव विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गयी|

संकीर्तन यात्रा मे आगरा के आसपास की कई समितियों का समावेश हुआ| सभी भक्त साधक भाई-बहनो ने हरीनाम संकीर्तन झूमते-गाते हुए वातावरण को पवित्र किया| महामंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि संकीर्तन यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे अछनेरा, फीरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद आदि जगह की समितियों ने बड़े हर्षौल्लास से भाग लिया| संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि लगभग 1200 साधको की संख्या को भोजन प्रसादी के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की गयी|

संकीर्तन यात्रा का समापन सुभाष पार्क पर श्री विग्रह की आरती ब्रजमोहन बंसल एंव विजय बंसल द्वारा की गयी| संकीर्तन यात्रा की संचालन व्यवस्था जीडी खंडेलवाल तथा अखिलेश गोयल ने संभाली| इस अवसर पर जीवतराम वासवानी, धीरज दरयानी, सुधीर यादव, लालचंद विधानी, बी०एम० मिश्रा, सी० के० सारस्वत, विजय, सेवकानी आदि मौजूद रहे|