Display bannar

सुर्खियां

आमंत्रण यात्रा से हुआ ताज रंग महोत्सव का आगाज... देखे फोटो


आगरा : नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा आयोजित ताज रंग महोत्सव-2018 का शुभारम्भ श्री राधिका बंशीवट बिहारी जी मन्दिर रावतपाड़ा से हाथीघाट तक आलोकिक परिदृश्य "कृष्ण चले कालिन्दी तीरे" से हुआ| जिसका संयोजन यमुना सत्यागृही पं.अश्विनी कुमार मिश्र ने किया| रथयात्रा का शुभारम्भ महापौर नवीन जैन, मुरारीलाल फतेहपुरिया, प्रीती उपाध्याय, समाजसेवी केशव अग्रवाल ने किया|

हाथीघाट पर रथयात्रा पूर्ण होने के उपरान्त संगीत गुरु गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में भारतीय संगीतालय के कलाकारों ने यमुना जी की अराधना प्रस्तुत की एवं देश-विदेश से आये कलाकारों के साथ 300 दीये लेकर दिव्य यमुना महाआरती का आयोजन किया गया| अतिथि देवो भव: की परम्परा का निर्वाह करते हुये कलाकारों का स्वागत सम्मान किया एवं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये| 


क्या होगा कल 
13 अप्रेल से प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी | प्रथम सत्र सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता से प्रारम्भ होगा । द्वितीय सत्र दोपहर 1 बजे से सूरसदन में नृत्य, नाटक , संगीत व कविता पाठ प्रतियोगिता 3 बजे से 5 बजे तक होगी| सूरसदन में ही तृतीय सत्र में शाम 6 बजे से 8 बजे तक सम्मान समारोह जिसके उद्घाटनकर्ता विधायक योगेंद्र उपाध्याय होंगे| 


ये रहे मौजूद 
महोत्सव संयोजक अलका सिंह, मीडिया प्रभारी बंटी ग्रोवर, मुकेश शर्मा, धीरज मोहन सिंघल, राजीव खण्डेलवाल, सुधीर पचौरी, नीरजा शर्मा, डा.रश्मि पाल, डा. मुकेश बघेल, सी.पी. चौहान, ममता पचौरी, धनवान गुप्ता, परबेज कबीर, रचना कपूर, विजय कपूर, संदीप आदि|