Display bannar

सुर्खियां

मौत के नालो को ढकने की उठाई मांग... जाने कहाँ है जानलेवा नाले


आगरा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर नवीन जैन से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा, जिसमें खुले पड़े मौत के नालों को ढंकने की मांग की गई है। पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने कहा है कि सुल्तानगंज पुलिया के पास नाले खुले पड़े हैं। यह नाले चौड़े और बहुत गहरे हैं। सर्विस रोड के फुटपाथ पर अतक्रिमण हो गए हैं। चौराहे पर वाहनों का ज्यादा दबाव रहता है। कई बार वाहन पलटने से बच गए हैं। नालों से दुर्गंध आती रहती है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। 

भगवान टॉकीज चौराहे से अबुउल्लाह दरगाह तिराहे तक नगर निगम द्वारा पाइप डालकर भूमिगत नाला बनाया गया है। इसी तरह अबुउल्लाह दरगाह तिराहे से कमलानगर तक और विजय नगर की तरफ जाने वाले नाले में पाइप डाले जाएं। मुगल रोड की तरफ जाने वाले रोड की पुलिया जाम को बढ़ावा दे रही है। इस पुलिया का चौड़ीकरण किया जाए। महापौर ने भरोसा दिलाया है कि जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों मांगों का पूरा किया जाएगा। उन्होंने मुख्य अभियंता को एस्टीमेट बनाने के नर्दिेश दिए। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन अपर नगरायुक्त विजय कुमार को भी दिया। उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि नालों को ढंकने के लिए एस्टीमेट बनाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद गोयल, विजेंद्र अग्रवाल, चेतन वर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज, विजय वर्मा, ममता सिंघल, मोहन गुप्ता, ऋषभ बंसल आदि शामिल रहे।