Display bannar

सुर्खियां

सरकार पेट्रोल की कीमतें क्यों बढा रही है .......जाने कैसे

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही हलचल जिम्मेदार है. इस हलचल में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें भी शामिल हैं, लेक‍िन यह पूरा सच नहीं है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने के लिए कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें भी जिम्मेदार हैं. फिलहाल कच्चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.

लेकिन यह पहली बार नहीं है जब कच्चा तेल इतना महंगा हुआ है. इससे पहले अप्रैल 2014 की शुरुआत में 15 दिनों में कच्चा तेल 101.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था, लेकिन फिर भी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 71.41 रुपये चुका रहे थे. वहीं, मुंबई में यह कीमत 79.26 रुपये प्रति लीटर थी.

पिछले 55 महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जो यह लगातार इजाफा हो रहा है, उसके लिए सरकार का एक फैसला जिम्मेदार है. दरअसल इन 55 महीनों में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी और वैट को करीब दोगुना कर दिया है. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें 82 के पार पहुंच गई हैं.