आगरा : नटरांजलि थियेटर द्वारा आगरा मे आयोजित होने वाले ताज रंग महोत्सव का आज पोस्टर विमोचन किया गया| पोस्टर विमोचन समाजसेवी सुरेश चन्द्र गर्ग, अतुल सिंह, केशव अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, गोपाल गुरु तथा अन्य थियेटर से जुड़े कलाकारो द्वारा किया गया| 12 अप्रैल को अतिथि देवो भव: की परम्परा पर आमंत्रण रथ यात्रा व यमुना आरती से शुरुआत की जाएगी| 13 व 14 अप्रैल को सूरसदन में रंगारंग कार्यक्रम होंगे| 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे से रंग जुलूस से कार्यक्रम का समापन किया जाएगा|
कार्यक्रम संयोजक अलका सिंह ने बताया कि शहर में आयोजित होने वाला यह रंगमहोत्सव तृतीय बार आयोजित हो रहा है जिसमें देश विदेश के नाट्य, नृत्य व संगीत के प्रतिष्ठित कलाकारों के दल एवं शहर के स्थानीय कलाकार सूरसदन प्रेक्षागृह के मंच पर एक साथ अपनी लोक संस्कृति व कला का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे| जिसमें भारतवर्ष के लगभग 12 प्रांतों एवं बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, द.कोरिया के 300 से अधिक कलाकार प्रतिभागिता करेंगे| कार्यक्रम का संचालन बन्टी ग्रोवर ने किया|
ये रहे मौजूद
वीणा अग्रवाल, डॉ दीपा प्रवीन गुप्ता, सचिन बघेल, लालाराम तेनगुरिया, रितु गोयल, चेतना परिहार, नीलम पाल, नीरजा शर्मा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. रश्मि पाल, डा. मुकेश बघेल, राजदीप ग्रोवर, तुषा शर्मा, दीपक सरीन, पूर्वीक बंसल, बबली जैन, ममता पचोरी,