Display bannar

सुर्खियां

उर्दू प्रेस क्लब के जरनल सेक्रेटरी को सदमा



नई दिल्ली : उर्दू प्रेस क्लब के जरनल सेक्रेटरी तारिक़ फ़ैज़ी की बहिन नाहिद परवीन का 58 बर्ष की आयु में गत दिवस दिल्ली में अचानक निधन हो गया, नाहिद परवीन अपने पति सिराज अहमद एडवोकट के साथ दिल्ली पर्यटन के लिए आई थी और होटल रेसीडेंसी में रुकी थी, वहाँ उनकी अचानक तबियत खराब होने पर उनको नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनका निधन हो गया|

नाहिद परवीन के चार पुत्र और एक पुत्री है, जिस दिन नाहिद परवीन का निधन हुआ उस वक़्त उर्दू प्रेस क्लब के जरनल सेक्रेटरी तारिक फ़ैज़ी दुबई में साहित्यिक यात्रा के विषय पर प्रोग्राम का आयोजन करने के लिए गए हुए थे, बहिन के निधन के सूचना मिलते ही तारिक देश वापस लौट आये, तारिक फ़ैज़ी के ने अपनी बहिन के विषय में कहा कि नाहिद ने कानपुर यूनिवर्स्टी से 1980 में एमए उर्दू विषय में शीर्ष वरीयता हासिल कर पूरी यूनिवर्स्टी का मान बढ़ाया था, वोह उर्दू अदब को बेहतर समझती थी, मिर्ज़ा ग़ालिब और मीर के साहित्य पर महारत हासिल थी, वक़्त वक़्त पर उर्दू अदब पर अपनी सलाह दिया करती थी, उन्होंने शिक्षा और विकास पर सराहनीय कार्य किये, नाहिद की सलाहियत और अदब आज की औरतो के लिए मिसाल है, वोह त्रिलोकपुर गांव की प्रधान भी रही थी|