आगरा : मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस मे रविवार को अग्रवाल महासभा ने बीते दिनो हुई जयपुर हाउस मे हुई 50 लाख की चोरी के 48 घंटे बाद भी खुलासा न होने पर वैश्य समाज ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई और सभी अग्रवाल संगठनो के पधाधिकारी बैठक मे पहुंचे| बैठक अग्रवाल महासभा के दिनेश बंसल कातिब एंव मुकेश नेचुरल के नेत्रत्व मे बुलाई गयी | सभी ने दिनेश मित्तल के घर हुई लाखो की चोरी के खुलासे के लिए प्रशासन पर दबाब बनाने की बात कही|
मुरारी लाल फतेहपुरिया ने कहा कि वैश्य समाज अब चुप नहीं बेठेगा, अगर जल्द घटना का खुलसा नहीं हुआ तो अपने सभी संघटनों के साथ वैश्य समाज सड़को पर उतरेगा| भाजपा नेता वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 48 घंटे से ज्यादा बीत चुका है और पुलिस द्वारा अब तक खुलसा नहीं किया गया है| अगर अगले 48 घंटे मे चोरी के माल के साथ घटना का खुलासा नही हुआ तो वैश्य समाज बड़ी संख्या मे थानो का घिराव करेगा |
बैठक मे निर्णय लिया कि सोमवार को अग्रवाल महासभा द्वारा प्रातः 11 बजे एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा एंव एसएसपी से मुलाक़ात कर घटना के खुलासे की मांग की जाएगी| बैठक मे बिठठल नाथ गोयल, केदारनाथ अग्रवाल, बबलू भाई, राम रतन मित्तल, केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, अमित ग्वाला, सुधीर गोयल, ममता सिंघल, प्रतिभा जिंदल, इंद्रा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, आभा जैन, प्रभा गोयल आदि मौजूद रहे|