आगरा : अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंगलिश लेंगवेज़ की ट्रांस यमुना ब्रांच की पाँचवी वर्षगांठ पर स्टूडेंट ने जमकर धमाल मचाया| कार्यक्रम की शुरुआत रिजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया| ट्रांस यमुना ब्रांच के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर उन्होने शिक्षको व छात्र-छात्राओ को बधाई दी |
प्रदीप तोमर ने स्टूडेंट से कठिन परिश्रम से मेहनत कर देशहित मे अपना योगदान देने की बात कही| उन्होने बताया कि अँग्रेजी की महत्वता सभी विध्यार्थियों के जीवन रहती है चाहे मेडिकल, इंजीनियर, सिविल सर्विस आदि ही क्यो न हो, इसलिए इंग्लिश सफलता की कुंजी है| उन्होने स्वच्छ भारत अभियान मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सभी से अनुरोध किया| कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओ ने मजेदार चुट्कुले सुना कर लोटपोट किया तो न्रत्य व गायन की प्रस्तुतिया भी दी| कार्यक्रम का संचालन कंचन व खेमचंद ने किया| इस अवसर पर किशन शाक्य, सविता तोमर, प्रशांत लवानिया, विवेक मिश्रा, ललित धाकरे, हरिओम, शिवम, किर्ति, प्राची आदि का विशेष सहयोग रहा|