Display bannar

सुर्खियां

बुर्जी वाले मंदिर पर भागवत कथा 21 से... जाने अन्य कार्यक्रम


आगरा : प्रताप नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर (बुर्जीवाला) पर 21 मई से प्रारम्भ हो रही श्रीमद भागवत कथा के आमंत्रण पत्र का विमोचन मंदिर परिसर मे बुर्जीवाला मंदिर संचालन समिति के सदस्यो द्वारा किया गया| श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 21 से 27 मई तक किया जाएगा। इसमें वृंदावनधाम के कथावाचक पं. राजेश शास्त्री कथा का वाचन करेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से साँय 6 बजे तक होगी। कथा के मुख्य यजमान विजय बंसल एंव सुनीता बंसल होंगे| वही दैनिक यजमानो मे 21 मई को गौरव बंसल, 22 मई को कन्हैया लाल, 23 मई को टिटू गोयल, 24 मई को मनोज मंगल, 25 मई को पुरुषोतम बंसल, 26 मई को महेश चन्द्र गोयल तथा 27 मई को वीपी गर्ग होंगे| 

मंदिर संचालन समिति के संचालक ब्रज मोहन बंसल ने बताया कि 20 मई को मंदिर मेहंदी का कार्यक्रम रखा है और 21 मई को प्रातः 8 बजे विशाल कलश यात्रा चिन्ताहरण मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल बुर्जी वाले मंदिर पर पहुंचेगी| कलश यात्रा मे करीब 251 महिला पीत वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल होंगी| 28 मई को हवन-पूजन के बाद भोजन प्रसादी के साथ  9 दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जाएगा| 

मीडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि वर्तमान में अधिमास चल रहा है, इसी उपलक्ष्य में श्रद्धालुओ के लिए मंदिर परिसर मे भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के साथ-साथ विभिन्न प्रसंगों पर आधारित लीलाओं का कलाकारों द्वारा मंचन भी किया जाएगा। आमंत्रण पत्र के विमोचन मे संदीप गोयल, अजय गोयल, अनूप अग्रवाल, ब्रज बिहारी उर्फ अज्जू भाई, बंटी ग्रोवर, नरेंद्र पुरुसनानी उर्फ जेठा भाई, दिवाकर महाजन, नरेश जिंदल, बबलू बंसल, सतीश अग्रवाल, प्रदीप गंगवार, मनोज मंगल, भरत गर्ग, महेश पंडित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|