आगरा : माउंट लिट्रा जी स्कूल में इंटर–हाउस प्रतियोगितायो का समापन वॉलीबाल प्रतियोगिता से हुआ| इस प्रतियोगिता की शुरुआत तीन दिन पहले स्टोरी टेलिंग से हुई और स्कूल प्रांगन में अलग अलग प्रतियोगिता बच्चो के लिए हुई जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने ड्राइंग एंड पेंटिंग में भाग लिया| सबसे पहले क्लास थर्ड से फिफ्थ बच्चो ने स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे बच्चो ने हिंदी एवं इंग्लिश की स्टोरीज बहुत ही कॉंफिडेंट के साथ सुनाई एवं सभी को अपने इस टैलेंट से आश्चर्य चकित कर दिया|
क्लास फर्स्ट एंड सेकंड के बच्चो ने ड्राइंग एंड पेंटिंग मे कलर करके अपनी-अपनी प्रतिभा को दिखाया| अंतिम दिन क्लास नाइन्थ से लेकर क्लास ग्यारहवी के बच्चो ने वॉली बाल प्रतियोगिता में भाग लिया| यह तीन दिवसीय प्रतियोगिताए काफी शानदार रही और बच्चो ने इसमें काफी बाद चढ़ हिस्सा लिया| स्कूल की प्रिंसिपल रंजीता रानी ने कहा कि यह सभी इंटर-हाउस प्रतियोगिता इनकी पढाई का एक अहम् हिस्सा हे और समय समय पे इनकी इस तरह की प्रतियोगिता कराई जाती है, जिससे की बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा सामने आये|