आगरा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम एसीएम तृतीय जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें वालमार्ट के सामान की खरीद पर रोक लगाने की मांग की गई है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री वीके अग्रवाल और प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा है कि भारत सरकार ने खुदरा व्यापार में एफडीआई पर रोक लगा रखी है। वॉलमार्ट अमेरिकी कंपनी है, जो चाइना के सामान को खरीदकर बेच रही है। चाइनीज सामान को बढ़ावा दे रही है।
जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने कहा है कि विदेशी कंपनियों को बढ़ावा मिलने से भारतीय उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है। वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ड को खरीद लिया है। विदेशी कंपनी धीरे-धीरे चाइनीज सामान को यहां बेचने में सफल हो रही है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉलमार्ट द्वारा की जा रही सामान की क्रय-वक्रिय की प्रक्रिया पर देशहित में रोक लगाएं। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र प्रसाद गोयल, चेतन वर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, रिषभ अग्रवाल, विजय वर्मा आदि शामिल रहे।