आगरा : कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन मे माया नगरी मुंबई से फंगस फिल्म की स्टार कास्ट ताज नगरी पहुंची | उन्होने अपनी आपने वाली फिल्म फंगस का नाम आगरा मे मीडिया के साथ प्रेसवार्ता कर घोषणा की | प्रेस वार्ता मे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि भूटानी, सुनीत राज़दान, अभिनेत्री हिमानी साहनी, निर्माता राजन पाण्डेय और निर्देशक प्रवीन हिंगोनिया पहुंचे | उन्होने अपनी फिल्म फंगस की कहानी भी पत्रकारो के साथ साझा की |
प्रैसवार्ता के दौरान निर्देशक प्रवीन हिंगोनिया ने बताया कि फिल्म के नाम की घोषणा आगरा मे करने की मुख्य वजह आगरा मे फिल्म के कुछ द्रश्य फिल्माए जाने है | आगरा महोब्बत की नगरी है और जब हीरो-हीरोइन के वैवाहिक जीवन मे जो तकरार होती है उसको महोब्बत से जोड़ने के लिए आगरा के ताज से अच्छी कोई जगह नहीं है|
अभिनेता ऋषि भूटानी ने फिल्म की कहानी के बारे मे बताया कि ये कहानी समीर और यमिनी की है जो शादी से पहले बेस्ट फ्रेंड थे और कहानी कुछ यूं हुई कि उनकी फ्रेंडशिप शादी मे बादल जाती है और शादी के बाद धीरे-धीरे इनके रिश्ते मे फंगस पड़ने लगती है जो समीर और यमिनी एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे वही समीर और यमिनी एक दूसरे का चहरा तक देखना पसंद नहीं करते है | बस फंगस फिल्म उनही सवालो को खोजने कि कोशिश की है आखिर क्यो किन कारणो से रिश्ते मे फंगस पड़ती है |
गौरतलब है कि ऋषि भूटानी बॉलीवुड में बोलो राम, वोडका डायरीज, राम रतन, गांधीगिरी, जय जवान जय किसान, अशले जैसी फिल्मों में लीड रोल किया है। अभिनेत्री हिमानी साहनी ने मस्तानी टीवी शो मे लीड रोल किया है वही कई पंजाबी सोंग्स व वेब सीरीज मे भी अभिनय किया है | लेमन चिलीज़ फिल्म प्रोडेक्शन के निर्देशक अमित सिंह के आगरा आई स्टार कास्ट का बुके दे कर भव्य स्वागत किया | प्रैसवार्ता मे मुख्य सहयोगी के रूप मे प्रीत लाइट(A product of Tapan Group) के एमडी सुदीप गर्ग मौजूद रहे |