Display bannar

सुर्खियां

सीजन का पहला डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट.... जाने कहा होगा

  • विजेता टीम को मिलेगा 50 हज़ार रुपये का इनाम
  • ताज क्रिकेट लीग 30 जून व 1 जुलाई को जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी मे

आगरा : जश्नवाले संस्था के बैनर तले मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 31 जून व 1 जुलाई को दो दिवसीय ताज क्रिकेट लीग डे नाइट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। जश्न वाले संस्था द्वारा आगरा में डे नाइट टूर्नामेंट का एक अलग तरह का रोमांच लेकर आ रही है। जिसका आज पोस्टर व टी-शर्ट का विमोचन का कार्यक्रम होटल मोती पैलेस में संस्था के सदस्यो ने किया |

संस्था प्रमुख सुमेघा गंभीर ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच 30 जून को होगा जिसमें 6 मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 1 जुलाई को खेला जाएगा जिसमें दो मैच होंगे, वही फाइनल मैच भी इसी दिन खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जीतने वाली  एक टीम फाइनल पहुंचेगी वही क्वार्टर फाइनल की 6 मैच में से सबसे ज्यादा अंक पाने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए प्रवेश करेगी। पोस्टर विमोचन के दौरान हिमांशु गंभीर ने बताया फाइनल में जीतने वाली टीम को संस्था की तरफ से 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी को स्पॉन्सर वैलेंटिनो की तरफ से गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।


वही संस्था के अंकित शर्मा ने बताया जीडी गोयनका चाहर एकेडमी के मैदान पर दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे । इस सीजन का पहला डे नाइट टूर्नामेंट होगा। जिसमे ताजनगरी की टीमों मे आगरा ब्लूज, किंग बोयज, आगरा रेंजर, लीगल स्ट्राइकर्स, आगरा हेरोज, स्पारटस मैच खेलेंगी | पहले दिन सभी तीनों मैच नोकआउट होंगे उसके दूसरे दिन सेमीफाइनल व फाइनल मैच कोलिफायर बनाम एलिमिनेटर मैच होगा | पोस्टर विमोचन के दौरान चन्दर दौलतानी, आरके कोठा, यतीन गम्भीर, मेघना सरीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |