Display bannar

सुर्खियां

फ्री करे आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे अपनी फिल्म की एंट्री... जाने कैसे


आगरा : महोब्बत के शहर मे जुलाई माह के तीसरे सप्ताह मे आरोही संस्था द्वारा आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित हो रहा है| शॉर्ट फिल्म, विडियो एल्बम, संदेशात्मक फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए यूपी फिल्म डेवलपमेंट एसोशियन ने एक बार फिर आगरा मे आरोही संस्था के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल लगाने जा रही है| बदलते ट्रेंड मे आज कल युवाओ मे शॉर्ट फिल्म मेकिंग का शॉक काफी देखने को मिल रहा है| रोजाना नए-नए यूटूबर का अपना चैनल यूट्यूब पर नज़र आ रहा है| आगरा मे दूसरी बार आयोजित हो रहे आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे युवाओ मे ख़ासा जोश देखने को मिल रहा है|

क्या कहते है आयोजक 
आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि आगरा मे पहला शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल जेपी सभागार मे सितंबर 2010 मे आयोजित किया गया था और जिसमे करीब 8 राज्यो के फिल्म निर्माताओ ने भाग लिया था | काफी समय से लगातार शॉर्ट फिल्म मकेर्स के ईमेल हमे कार्यक्रम को पुनः आयोजित करने के अनुरोध स्वरूप प्राप्त हो रहे थे तो इस वर्ष शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने का निर्णय किया | इस वर्ष भी मुंबई से फिल्म निर्देशन के जानकार कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे | फिल्म भेजने के लिए कोई भी किसी भी तरह का फिल्म मेकर से शुल्क नहीं लिया जा रहा है सभी प्रक्रिया नि:शुल्क है |  

ऐसे करे आवेदन 
अगर आपको लगता है आपकी फिल्म सबसे बेस्ट है और वो भी शामिल होनी चाहिए आगरा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मे तो देर न करे क्योकि आगरा फिल्म फेस्टिवल मे फिल्म की एंटी बिलकुल फ्री है | फिल्म मेकर अपनी फिल्म को आगरा फिल्म फेस्टिवल 2018 मे भेजने के लिए aarohiorganization@gmail.com पर मेल करके अपनी एंट्री दर्ज करा सकते है या किसी भी तरह समस्या या कोई सवाल मन मे हो तो आप सीधे आयोजक अमित तिवारी के दूरभाष नंबर +91 9058888848 पर भी संपर्क कर सकते है|