Display bannar

सुर्खियां

आगरा गॉट टेलेंट का खिताब कृथार जैन के नाम रहा... देखे फोटोज

Sana Saeed
आगरा : कोलीवोब्बल्स इवेंट के बैनर तले होटल फॉर पॉइंट बाय शेरटन मे रविवार को आयोजित हुए आगरा गॉट टेलेंट शो के ग्रांड फ़िनाले मे शहर की सर्वश्रेष्ठ अलग-अलग प्रतिभा की झलक दिखी | देर रात तक चले आगरा गॉट टेलेंट का खिताब कृथार जैन के नाम रहा | ऑडिशन के बाद एक महीने के इंतजार के बाद बच्चो को अपनी फेवरेट फिल्म एक्टरस साना सईद से मिलने का मौका मिला | 

कार्यक्रम में आगरा मण्डल के 3 से 18 वर्ष तक के चयनित प्रतिभागियो ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन किया | शो नन्ने-मुन्ने बच्चो ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियो को सेलेबर्टी गेस्ट कुछ कुछ होता है फेम साना सईद ने टिप्स दिये | आगरा गोट टेलेंट शो के ग्रांड फ़िनाले में अपनी प्रबल दावेदारी के लिए कुल 50 प्रतिभागीयो ने अपनी प्रतिभा दिखाई | नन्ने-मुन्ने बच्चों ने भी अपनी हंसमुख अदाओं से सभी जजेज़ का दिल जीत लिया। किसी ने अपनी एक्टिंग मे अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने रैप पर केटवॉक किया | 
Winner 
कार्यक्रम आयोजक कुनाल अग्रवाल व शोर्या शर्मा ने सयुक्त रूप से बताया कि आगरा मण्डल के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा को तराशने का काम आगराज गोट टेलेंट शो के माध्यम से किया गया है | उन्हे आज कोलीवोब्बल्स इवैंट द्वारा एक बड़ा मंच प्रदान किया गया है| अभिनेत्री साना सईद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुझे आज आगरा आ कर बड़ी खुशी हो रही है ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने दूसरे घर आ रही हूँ| बच्चो के टेलेंट को जज करते हुए मुझे अपना बचपन याद आ गया | निर्णायक मण्डल मे कलर्स टीवी फेम अभिनेता अमित सिंह, टिप्स मूजिक सिंगर अंकित सारस्वत और अम्रता अग्रवाल रही ।


स्टेज पर दिखी टेलेंट की बाढ़
शिर्यांशी ने डांस से आग लगा दी तो द्रष्टिवधित विजय ने अपनी सुरीली आवाज से गायन कर अतिथियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस बीच नन्हे सितारो ने जब माइंड गेम का प्रदर्शन किया तो नजारा देखते ही बन रहा था। जोश और उत्साह से भरे हुए प्रतिभागियो ने फाइनल शो मे जलवा बिखेरा, तो युवाओं में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह नजर आया। अंत मे कुनाल अग्रवाल व शोर्या शरमा ने सभी का धान्यबद ज्ञपित किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से साहिल काजमी, लव कपूर, तान्या कुलश्रेष्ठ, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे |