Display bannar

सुर्खियां

इस दिन भक्तों को दर्शन देने मंदिर से बाहर आएंगे भगवान... जाने कब


आगरा : पांच दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां निमंत्रण पत्र के विमोचन के साथ प्रारम्भ हो गई हैं। 11 से 15 जुलाई तक चलने वाले आयोजन में भगवान जगन्नाथ 14 जुलाई को भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर आएंगे। नगर भ्रमण कर उन भक्तों को दर्शन देंगे जो मंदिर तक पहुंचने में असमर्थ हैं। यह जानकारी श्री जगननाथ मंदिर (इस्कान) कमला नगर रश्मि नगर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने होटल पीएल पैलेस में आयोजित निमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में दी।


दर्शन देने मंदिर से बाहर आएंगे भगवान
श्री जगन्नाथ भगवान 14 जुलाई को बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मान्यता है कि रथ की रस्सी हाथ लगाने मात्र से मनुष्य को मुक्ति प्राप्त होती है। अभी बीमार होने के कारण भगवान विश्राम कर रहे हैं और उन्हें औषधीय काड़ा व खिचड़ी दलिया का भोजन कराया जा रहा है। श्रीमनःकामेश्वर के महन्त योगेश पुरी ने कहा कि भगवान हर भक्त का ध्यान रखते हैं, इसलिए मंदिर से बाहर दर्शन देने आते हैं। भक्तों को संदेश दिया कि रथ की रस्सी का स्पर्श जूते चप्पल उतार कर करें। इससे आपके भगवान के प्रति भावना व्यक्त होती है। 

ये रहे मौजूद 
भाजपा शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे, केशव अग्रवाल, बबिता चौहान, बृजमोहन बंसल, सविता अग्रवाल, अमित अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, सीके गुप्ता, अखिल बंसल, राहुल बंसल, अमित हंसल, विकास बंसल (लड्डू भाई), चंदेश गर्ग, मयंक अग्रवाल, रमासंकर अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, ममता सिंघल, अशोक गोयल, ऋषि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अनिरुद्ध आदि|