Display bannar

सुर्खियां

ताज क्रिकेट लीग : आगरा नाइट, आगरा ब्लूज व किंग्स प्लेयर जीते

धमाकेदार हुई ताज क्रिकेट लीग की शुरुआत
आगरा : जीडी गोयनका चाहर अकेडमी पर डे नाइट ताज क्रिकेट लीग 2018 का आगरा में नए अंदाज में शुभारम्भ हुआ। जश्नेवाले संस्था द्वारा आयोजित डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शहर के एसपी सिटी प्रशांत वर्मा और सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता ललित चाहर सयुक्त रूप से किया। केके सेरेमनी मे असिस्टेंस इनकम टेक्स कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने हिस्सा लिया | टूर्नामेंट मे खेले गए मैचो मे शनिवार को पहले राउंड के पहला आगरा हीरोज और आगरा नाईट के बीच खेला गया। दसूरे राउंड में आगरा ब्लूज और लीगल स्ट्रिक्टर्स के बीच खेला गया वही तीसरा मुकाबला आगरा रेंजर्स बनाम किंग्स प्लेयर के बीच खेला गया।   

पहला मुक़ाबला
पहले मैच आगरा हीरोज ने टॉस जीत कर आगरा नाईट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया|  आगरा नाईट की टीम ने 4  विकेट खो कर इन्दर नाबाद रहते हुए 84 रन  व प्रतीक के  नाबाद 69  रनो के सहयोग से 15 ओवर मे 196  रन बनाए | जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी आगरा हीरोज की टीम  तास के पत्तो की ढह गई और महज 10 ओवर में 44 रन पर सिमट गई। आगरा नाईट ने 152 रन के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। |  आगरा नाईट की तरफ से मैंन आफ मैच रहे इन्दर ने नाबाद रहते हुए 84 बनाये जिसमे  4  चौके और 8 छक्के लगाये। उनको मैन आफ द मैच का पुरस्कार सुमेधा गंभीर ने इंदर को दिया | 

दूसरा मुक़ाबला 
दूसरे मैच में आगरा ब्लूज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते शानदार प्रदर्शन किया | आगरा ब्लूज की टीम ने 5 विकेट खो कर अभयर्थ गुप्ता ने नाबाद 63 रन व कर्तिकिय के नाबाद 22 रन के योगदान से 15 ओवर मे 158 रन बनाए| लीगल स्ट्राइकर की ओर से रमन ने 2 विकेट लिए | वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी लीगल स्ट्राइकर ने 5 विकेट गवा कर 15 ओवर मे अनिल के 55 रन व रमन के 20 रन की मदद से महज 130 रन ही बना सकी और जबकि 38 रन के अंतराल से आगरा ब्लूज विजेता बनी | मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार अभयस्थ गुप्ता को हिमांशु गंभीर ने दिया | 


तीसरा मुक़ाबला 
तीसरे मैच में किंग्स प्लेयर ने टॉस जीतकर आगरा रेंजर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया|  आगरा रेंगर ने 15 ओवर मे 9 विकेट खो कर धीरज खंडेलवाल के 39  रन व सिद्धार्थ कर्दम के 18 रनो के सहयोग से 96 रन बनाए और मुकेश ने आगरा रेंगर के 3 विकेट लिए | वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी किंग्स प्लेयर ने 6 विकेट गवा कर अदित्य के नाबाद 33 रन व हर्ष के 20 रन के सहयोग से 15 ओवर मे 97 रन बना कर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की |  मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार आदित्य को समाजसेवी यतिन गंभीर ने दिया | स्कोरींग द्रवित शर्मा व एम्पाइरिंग यदुवंश यादव ने की |  देर 3 बजे तक रात सैकड़ो की संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रेमीओ ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिमांशु गंभीर ,यतिन गंभीर, अंकित शर्मा, मेघना सरीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |